पीएम मोदी को सत्ता में आने से रोकने की विदेशी शक्तियों ने भी की कोशिश
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत को यूएस-एड फंडिंग पर टिप्पणी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे की पुष्टि कर दी है कि विदेशी शक्तियां उन्हें सत्ता में आने से रोकने की कोशिश कर रही है।
बिन्दल ने कहा कि जब लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते, तो कांग्रेस के लोग षड्यंत्र रचते हैं और चुनावों को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल करते हैं। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप का यह प्रयास शर्म की बात है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, जो की शर्मनाक है।
0 Comments