Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक सड़@क दुर्घ@टना में उज#ड़ा परिवार

                                                  दंपति जा रहे था घूमने,क्या पता था वापसी नहीं होगी 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजा का तालाब के तलाड़ा बाजार में 27 जनवरी को कार और बाइक की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।

इससे पहले 30 जनवरी को दुर्घटना के तीन दिन के बाद महिला के पति की मौत हो गई थी। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार चकवाड़ी स्थित मोक्षधाम में कर दिया गया। गौर हो कि रमेश चंद अपनी पत्नी सुमन के साथ 27 जनवरी सुबह लगभग आठ बजे बाइक पर सवार होकर राजा का तालाब से लगभग तीन किलोमीटर दूर अपने ससुराल तलाड़ा जा रहे थे। 


जब दंपती तलाड़ा बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था तो जसूर से राजा का तालाब आ रही कार से उनकी बाइक को टकरा गई।इस दुर्घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारजनों की सहायता से गंभीर घायल दंपती को पठानकोट स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद परिवारजन दंपती को मेडिकल कॉलेज टांडा में ले आए। यहां रमेश चंद की 30 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि रविवार देर शाम सुमन की भी टांडा में मौत हो गई। उधर, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है।





Post a Comment

0 Comments

 विदेशी शक्तियां प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता में आने से रोक रहे है