गेहूं की फसल को मिली संजीवनी
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में मंगलवार शाम और रात को हुई बारिश से पीली पड़ रही गेहूं की फसल को संजीवनी मिली है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी समाप्त होने के बाद रौनक छा गई हैं।
इस बार समय पर बारिश न होने के कारण गेहूं की बिजाई में देरी हुई थी और जनवरी के आखिरी और फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की कमी से किसान चिंतित थे।पिछले 24 घंटों में जिले में 17.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य बारिश से 1.7 एमएम अधिक है। बारिश के बाद बुधवार को धूप खिलने के साथ ही किसान खेतों में खाद छिड़कते हुए नजर आए। अब किसानों को फसल के अच्छे होने की उम्मीद फिर से जगी है। वहीं, फरवरी में दिन और रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है।
जनवरी में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री था, जो अब बढ़कर 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। अधिकतम तापमान भी 22.3 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे शाम के समय ठंड में कमी आई है। शिमला, धर्मशाला की तुलना में मंडी जिले में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री अधिक रहा है। मौसम विभाग ने सात फरवरी तक बल्ह और सुंदरनगर में कोहरे की संभावना जताई है। नौ फरवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना भी है।मंगलवार रात को आंधी और बारिश के साथ बिजली गुल हो गई।
इससे शहरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जेल रोड, स्कूल बाजार और अन्य क्षेत्रों में नौकरीपेशे वालों को बिजली की अनुपस्थिति में सुबह के समय काफी परेशानी उठानी पड़ी। दिन में भी नगर निगम और अन्य कार्यालयों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही, जिससे कामकाजी लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता, राज कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण रात को बिजली गुल हो गई थी, लेकिन दोपहर तक सभी स्थानों पर बिजली बहाल कर दी गई।
0 Comments