Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल में नहीं रुक रहे अप@राध,जानिए पूरा मामला

                                                         कर्मियों पर दरा...ट-तल....वार से हम@ला

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल पंप में शनिवार तड़के तीन कर्मचारियों पर दराट और तलवार से हमला कर दो बाइक सवार लुटेरे 60,000 रुपये की नकदी छीनकर भाग गए हैं। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं। 

कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार सुबह तीन बजे तेजधार हथियारों के साथ पेट्रोल पंप में घुसे। आरोपियों ने दराट और तलवार से तीन कर्मचारियों पर वार कर दिए। हमले में एक कर्मी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें तो दूसरे कर्मचारी को हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद आरोपी कर्मियों से नकदी लेकर वहां से भाग गए।विपिन (20) निवासी गांव भवानीपुर तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह करीब सात महीने से जियो पेट्रोल पंप नंगल कलां टाहलीवाल में काम कर रहा है। 


शनिवार तड़के वह अपने साथी कर्मचारी लवली कुमार और मोहित कुमार के साथ रात की ड्यूटी पर था। करीब 03:10 बजे एक व्यक्ति उनके कमरे के पास आया और बोला की बाइक में तेल डलवाना है।विपिन ने बताया कि वह कमरे से निकलकर तेल डालने के लिए गया तो बाइक पर दो लड़के सवार थे। जैसे ही वह बाइक में तेल डालने लगा तो उनमें से एक लड़के ने अपनी पहनी हुई हुड के अंदर से दराट निकाला और उनके कमरे की तरफ भागा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह भी आरोपी के पीछे कमरे की तरफ भागा। उस व्यक्ति ने कमरे में पहुंचते ही उसके दोनों साथियों लवली कुमार और मोहित कुमार पर दराट से हमला कर दिया। हमलावर का दूसरा साथी भी कमरे की तरफ आ रहा था, जिसने अपने हाथ में तलवार पकड़ रखी थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि दूसरे आरोपी को देखते ही उसने अंदर से कमरे की कुंडी लगा ली।

कमरे के अंदर वाले आरोपी ने उन तीनों पर दराट से हमला किया। हमले में उसके सिर और शरीर पर चोटें आईं। उसके साथी लवली को हल्की चोट लगी। इस बीच बाहर मौजूद आरोपी ने तलवार से कमरे के दरवाजे में लगे शीशे को तोड़ दिया व कुंडी खोलकर अंदर आ गया। फिर दोनों आरोपियों ने उनके कैश मांगा। इस पर उन्होंने पेट्रोल पंप का कैश आरोपियों को दे दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी उन तीनों के मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। आरोपी उनसे करीब 60,000 की नकदी लेकर मौका से भाग गए और जाते समय पेट्रोल पंप से बाहर हमारे फोन फेंक गए। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को सूचना दी।पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वह लगातार टाहलीवाल पुलिस के संपर्क में हैं।



Post a Comment

0 Comments