इस रोड पर एलईडी लाइटें बनी शोपीस
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कॉलेज रोड पर शाम ढलते ही अंधेरे का कहर छा जाता है। हालांकि, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस रोड पर एलईडी लाइटें लगाई गई हैं, पर ये लाइटें केवल शोपीस बनी हुई हैं।
इस रोड पर धर्मशाला कॉलेज, बीएड कॉलेज और डाइट के विद्यार्थियों के हॉस्टल भी हैं, लेकिन रात के समय यहां अंधेरा इतना घना होता है कि पैदल चलने में भी लोगों को डर लगता है। खासकर छात्राओं का यहां चलना असुरक्षित है।रविवार रात को संवाददाता ने इस क्षेत्र का दौरा किया और रात आठ से नौ बजे के बीच स्थिति का जायजा लिया। कचहरी चौक से कॉलेज रोड पर पुलिस लाइन तक लाइटें तो जल रही थीं, लेकिन इसके आगे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा था।
अंधेरे की वजह से सड़क और फुटपाथ का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। इस क्षेत्र के महज 300 मीटर की दूरी में ही करीब 15 लाइटें लगाई हैं, लेकिन रात को इनका न जलना भी कई सवाल खड़े कर गए। इस रोड पर जा रहे कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि शहर में एलईडी लाइटें लगाने की बातें लंबे समय से सुन रहे हैं। अब सड़क पर पोल तो दिख रहे हैं, लेकिन रोशनी नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर लाइटें जग रही हैं।
0 Comments