Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हि प्र को नशा एवं भीख मुक्त बनाने का संकल्प लें मुख्यमन्त्री सुखबिन्दर सिंह सुक्खू

                                   खबरों ने तमाम बच्चों के अभिभावकों को आहत करके रख दिया

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

रोजाना अखबारों में कहीं न कहीं चिटटा पकड़े जाने की छपी खबरों ने तमाम बच्चों के अभिभावकों को आहत करके रख दिया है। हर मां बाप प्रतिदिन इस प्रकार की खबरों को पढ़कर बेहद परेशान अर्थात भयभीत हैं कि कहीं उनके बच्चे भी नशे की लत में न पड़ जाएं । 

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि राजनैतिक इच्छा शक्ति के बिना जव तक कार्यपालिका के ऊपर सरकार का सख्त रुख एवं दबाव नहीं होगा तव तक इन समाज द्रोहियों के ऊपर नकसेल नहीं कसी जा सकती । पूर्व विधायक ने उतर प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का उदाहरण देते हुए कहा भगवान के उपरांत दूसरी ताकत सरकार होती है। ऐसे में योगी की तरह  इस ताकत का इस्तेमाल करके सर्वप्रथम चिटटा तस्करों का जड़ से सफाया अर्थात खात्मा किया जाए । 


इसी के साथ पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा हिमाचल जैसे छोटे से प्रदेश में भीखारियों की भी बहुत संख्या बढ़ गई है । इनकी भी स्थानीय प्रशासन के माध्यम से गणना करवाई जाए कि यह इतनी घुसपैठ कहां से हो रही है। पूर्व विधायक ने कहा अगर वाक्य ही ये भिखारी प्रदेश से सम्बधित है तो इन्हें  गणना के आधार पर  इनकी रोजी रोटी का बन्दोवस्त करके भीख मुक्त किया जाए । अगर ये बाहर के हैं तो इन्हें महामहिम ट्रम्प की तरह जहां से आए हैं वहां छोड़ने की व्यवस्था की जाए । अन्यथा जव किसी चौराहे , वस अड्डे , रेलवे स्टेशन , मन्दिर , मस्जिद , गुरुद्वारे व चर्च के बाहर ये भिखारी भीख मांगते हैं तो बाहर से आने वाला पर्यटक इन्हें भूखे प्रदेश का भिखारी संज्ञा देता है।




Post a Comment

0 Comments