Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराष्ट्र के परली बैजनाथ महादेव बीड़ का स्वरूप उकेरा गया

                                          भूतनाथ मंदिर में परली बैजनाथ महादेव का उकेरा स्वरूप

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी में वीरवार को शिवलिंग पर मक्खन से महाराष्ट्र के परली बैजनाथ महादेव बीड़ का स्वरूप उकेरा गया। भोले बाबा के इस स्वरूप की झलक पाने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि परली बैजनाथ ज्योतिर्लिंग बीड़ महाराष्ट्र के परली बैजनाथ स्टेशन में स्थित है।यह ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस भव्य मंदिर में भक्त शिवलिंग को स्पर्श कर सकते हैं। इस मंदिर का निर्माण करणाधिप हेमाद्री ने करवाया था लेकिन इस का जीर्णोद्धार रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया है।


मंदिर में लंबी भव्य सीढिय़ां और इसका प्रवेश द्वार मंदिर का मनमोहक नजारा सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। मंदिर का सभाभवन बहुत बड़ा होने के चलते यहां से भी ज्योतिर्लिंग को देखा जा सकता है। मंदिर के चारों साथ तीन बड़े तालाब भी है। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर छोटी काशी मंडी के अन्य शिव मंदिरों में भी मक्खन से अलग-अलग स्वरूप तैयार किए जा रहे है।




Post a Comment

0 Comments

महाराष्ट्र के परली बैजनाथ महादेव बीड़ का स्वरूप उकेरा गया