कूड़ा फेंक लोग बने लापरवाह, चेतावनी बोर्ड की भी नहीं परवाह
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
गगल के पास ईच्छी-जमानाबाद रोड पर कूड़ा न फेंकने का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, जिसमें जुर्माना राशि भी लिखी गई है। बावजूद इसके लोग खुलेआम साइन बोर्ड की अनदेखी करते हुए गंदगी फैला रहे हैं।
गगल एयरपोर्ट की ओर एनएच ईच्छी और गगल इलाके में ये साइन बोर्ड लगाए गए हैं, फिर भी लोग यहां गंदगी फैला रहे हैं, जिससे वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस गंदगी के ढेर में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और पॉलिथीन पाया जा रहा है, जो पर्यावरण और स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बन चुका है। पंचायत की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे।साइन बोर्ड होने के बाद भी लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। पंचायत की ओर से वहां पर निगरानी रखी जाएगी। कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो व्यक्ति दोषी निकला, उससे जुर्माना वसूला जाएगा।सड़क के किनारे और गलियों में कूड़ा-कचरा फैलाना सही नहीं है।
कूड़े में मौजूद जहरीले पदार्थ या रसायन नदियों, जंगलों और झीलों में पहुंच जाते हैं। प्रदूषित वातावरण बीमारियों के प्रसार को बढ़ावा दे सकता है।कूड़े की समस्या से निपटने का सही तरीका यह है कि गांव का हर सदस्य जिम्मेदारी ले और कूड़े के उचित तरीके से निपटान की कोशिश करे। सड़क के किनारे कूड़े-कचरे से हर कोई परेशान है।प्लास्टिक का कूड़ा पर्यावरण और पशुओं के लिए खतरा है। इसे अकसर पशु भोजन समझ खा लेते हैं। लंबे समय में यह जानवरों की खाने की आदतों को प्रभावित करता है, जिससे कई बार पशु मर भी जाते हैं।
0 Comments