Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्यालय गदियाडा में प्रधानाचार्य महेश प्रसाद की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

                                 कैंसर वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का कारण बना 

बैजनाथ,रिपोर्ट संसार शर्मा 

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि कैंसर वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है। साल-दर-साल इस रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

पिछले एक-दो दशकों की तुलना में अब कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, मेडिकल क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी विकास ने कैंसर के इलाज को अपेक्षाकृत आसान और सस्ता बना दिया है, फिर भी ज्यादातर लोगों के लिए ये बीमारी अभी भी बड़ी चिंता का कारण बनी हुई है। बड़ी संख्या में भारतीय आबादी भी कैंसर से प्रभावित देखी जा रही है।दुनियाभर में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो तब होती है जब शरीर में कोशिकाएं अनियंत्रित बढ़ती है और असामान्य वृद्धि करती है।


हमें इन लक्षणों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए अगर अचानक वजन घटता है लगातार थकान बिना किसी काम के, त्वचा में बदलाव, गांठ या सुजन, लगातार दर्द बिना किसी कारण के,मल मूत्र की आदतों में बदलाव, लम्बे समय तक खांसी या आवाज में बदलाव आदि होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर, तम्बाकू व शराब से बचाव करके, टीकाकरण करवाकर व नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाकर हम इस बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं।इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें कुमारी नितीक्षा प्रथम, मुस्कान दितीय व स्वाती तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मंजीत राणा, टीजीटी वर्षा राणा सहित 70 से ज्यादा छात्र, छात्राओं व स्टाफ ने भाग लिया।








Post a Comment

0 Comments

विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात