Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्कूलों में मौसम आधारित छुट्टियां तय करेंगे उपायुक्त

                                                       अब सरकार की मंजूरी लेना ही रहा शेष

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के स्कूलाें में मौसम आधारित छुट्टियां देने का अधिकार जिला उपायुक्तों के पास ही रहेगा। शिक्षा विभाग का स्कूलों की छुट्टियों तय करने के लिए बनाया गया नया शेड्यल लगभग तय हो गया है। 

इसको लेकर अब सरकार की मंजूरी लेना ही शेष रह गया है। नई व्यवस्था के तहत बरसात और गर्मियों के दौरान हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 20 छुट्टियां जिला उपायुक्त ही तय करेंगे। शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों पर इसका अधिक असर नहीं पड़ेगा। इस माह छुट्टियों का नया शेड्यूल अधिसूचित हो जाएगा।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नए शेड्यूल के लिए सभी हितधारकों से सुझाव और आपत्तियां ले ली गई हैं। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के संभावित शेड्यूल के तहत गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे। 


उपायुक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कुल छुट्टियों की संख्या 40 से अधिक न हो। सर्दियों की सात छुट्टियां भी इन स्कूलों में उपायुक्त ही मौसम को देखते हुए तय करेंगे। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद छुट्टियां नहीं दी जाएंगी।31 मार्च को परीक्षा परिणाम निकलने के बाद पहली अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाएगा। यहां दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह पांच ही रहेंगी। कुल्लू जिला के स्कूलों में दशहरे के बाद पांच छुट्टियां दी जाएंगी। शीतकालीन स्कूलों में मानसून की सात छुट्टियां उपायुक्त मौसम को देखते हुए तय करेंगे। दिवाली की छुट्टियां इन स्कूलों में तीन दिन की रहेंगी। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और एक बाद में दी जाएंगी। सर्दियों की छुट्टियां भी पूर्व की तरह ही रखी गई हैं।



Post a Comment

0 Comments

विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात