आंध्रा विवि की पल्लवी ने 200 किलो भार उठाकर जीता सोना
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के तीसरे दिन 71, 76 और 81 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले हुए।
प्रतियोगिता के निदेशक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 71 किलोग्राम भार वर्ग में 200 किलोग्राम भार उठाकर आंध्रा यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम की सनपति पल्लवी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा 185 किलोग्राम भार उठाकर मंगलोर यूनिवर्सिटी की थानुशा ने दूसरा और 183 किलोग्राम भार उठाकर भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की नामबारे प्रणोति पांडुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।इसके अलावा 76 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की हीना ने 202 किलोग्राम भार उठाया। इसके चलते उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 201 किलोग्राम भार उठा कर आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी की टी रेनुका ने दूसरा जबकि आंध्रा यूनिवर्सिटी की बोजांकी झांसी ने 189 किग्रा भार उठा कर तीसरा स्थान पाया।
शनिवार देर रात तक चले 64 किलोग्राम भार वर्ग का परिणाम भी रविवार को घोषित किया गया। भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की कांबले हिमाली नागेश ने 180 किलोग्राम भार उठा कर पहला स्थान हासिल किया। 178 किलोग्राम भार उठाने वाली डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की गुज्जला वर्षिता ने दूसरा, 178 किलोग्राम का भार उठाने वाली एमजी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की ज्योति यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।खेल परिसर धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के सौजन्य से चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वूमेन चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ।
समापन कार्यक्रम में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में देशभर के 78 विवि की 300 महिलाओं ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। चैंपियनशिप दो भागों साउथ-वेस्ट और नार्थ-ईस्ट में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 45, 49, 55, 59, 64, 71, 76, 81 और 87 आदि किलो के भारोतोलन मुकाबले हुए। समापन समारोह में मुख्य अतिथी जयराम ठाकुर ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
0 Comments