Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू में रविवार को वसंत पंचमी की रही धूम

                                             भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में खूब गुलाल उड़ा

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में रविवार को वसंत पंचमी की धूम रही। वसंत पंचमी के मौके पर होली के 40 दिन पहले ही भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में खूब गुलाल उड़ा।

 भगवान रघुनाथ की ढालपुर में भव्य रथयात्रा निकली। हजारों लोगों ने जय सिया राम के उद्घोष के साथ रथ को खींचा। रथयात्रा में राम-भरत मिलन आकर्षण का केंद्र रहा।इससे पहले दोपहर 1:24 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर मैदान में पहुंचे। ढालपुर मैदान में पहुंचते ही माहौल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले भगवान रघुनाथ अपने देवालय से ढालपुर के लिए रवाना हुए तो जगह-जगह उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। ढालपुर में सभी परंपराओं का निर्वहन करने के बाद रथयात्रा शुरू हुई।


रथयात्रा कुछ दूरी तक चली तो भगवान रघुनाथ का लाव-लश्कर रुका। इसके बाद यहां राम और भरत का मिलन हुआ।इससे पहले दोपहर 1:24 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर मैदान में पहुंचे। ढालपुर मैदान में पहुंचते ही माहौल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले भगवान रघुनाथ अपने देवालय से ढालपुर के लिए रवाना हुए तो जगह-जगह उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। ढालपुर में सभी परंपराओं का निर्वहन करने के बाद रथयात्रा शुरू हुई। रथयात्रा कुछ दूरी तक चली तो भगवान रघुनाथ का लाव-लश्कर रुका। इसके बाद यहां राम और भरत का मिलन हुआ।




Post a Comment

0 Comments

पौंग डैम में पहुंचे मेहमान परिंदे,जानिए