Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना से कल चलेगी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए

                                                    महाकुंभ जाने के लिए लोगों में खासा उत्साह

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिलेभर से सैकड़ों लोग तीर्थनगरी प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए तैयार बैठे हैं। महाकुंभ में भीड़ होने के बावजूद लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ है।

 ऊना से प्रयागराज के लिए रविवार को चौथी स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इस ट्रेन के छह रिजर्व डिब्बे पहले ही पैक हो गए हैं। लोग रिजर्व डिब्बों की टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं। अब रिजर्व डिब्बों का टिकट नहीं मिल रहा है। स्लीपर कोच में टिकट लेने के लिए 95 लोग वेटिंग में है। ऐसे में लोगों को अब सामान्य डिब्बों में सफर करना पड़ेगा।अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चौथी स्पेशल ट्रेन 04527 रविवार को रात 10:05 बजे चलेगी। 17 डिब्बों के साथ ट्रेन का संचालन होगा। इसमें एक एसी थ्रि टियर और पांच स्लीपर के रिजर्व डिब्बे हैं। दस डिब्बे सामान्य के होंगे। सामान्य के दस डिब्बों के लिए रेलवे स्टेशन में ट्रेन चलने के दो घंटे पहले यानी रात 08:00 बजे टिकट मिलेगा। सामान्य डिब्बे के टिकट के लिए 275 रुपये चुकाने होंगे। 


अब सामान्य डिब्बों के लिए भी लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। ट्रेन पैक होकर प्रयागराज पहुंच रही है। ऊना से आठ घंटे का सफर कर अगले दिन सोमवार शाम 6:00 बजे ट्रेन प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी। इस दौरान ऊना, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिंडा, चड़ीगढ, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, राय बरेली में स्टोपेज होंगे। वापसी में ट्रेन 04528 रात 10:30 बजे ऊना के लिए रवाना होगी।ऊना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए अगली स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को चलेगी। पांचवीं ट्रेन के लिए भी लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा ली है। स्लीपर कोच में 98 लोगों की वेटिंग चल रही है। वहीं, एसी थ्रि टियर कोच के लिए 34 वेटिंग है। ऊना से आखिरी एवं छठी स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी को चलेगी। आखिरी ट्रेन के स्लीपर कोच में 72 और एसी कोच में 38 वेटिंग पहुंच गई है।




Post a Comment

0 Comments

मंदिरों में चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार