Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भर्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाना असांविधानिक

                           सांविधानिक पद की मर्यादा और विशेषाधिकार हनन का उल्लंघन माना जाएगा

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त निदेशक और मुख्य प्रवक्ता हरदयाल भारद्वाज ने कहा कि यदि तथ्य जाने बिना कोई सोशल मीडिया के माध्यम से सांविधानिक पद पर आक्षेप लगाएगा तो वह सांविधानिक पद की मर्यादा और विशेषाधिकार हनन का उल्लंघन माना जाएगा। 

भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद सांविधानिक है। भर्तियों को लेकर अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाना असांविधानिक है।प्रदेश विधानसभा में भी राजभवन, उच्च न्यायालय और प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह भर्तियां निजी सचिवालयों की ओर से ही की जाती हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और सभी भर्तियां उच्चतम न्यायालय की ओर से निर्दिष्ट सभी वर्गों को आरक्षण अनुरूप पूर्व की भांति निर्धारित नियमों तथा मापदंडों के अनुसार की गई हैं।


भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में अभी हाल ही में हुई भर्तियों पर तथ्यहीन, गैरजिम्मेदाराना और भ्रामक बयानबाजी की जा रही है। जबसे विधानसभा अस्तित्व में आई है, तबसे लेकर नियुक्तियों में सभी जिलों के अभ्यर्थियों का पात्रता के अनुरूप चयन किया गया है। जिनमें क्रमवार शिमला से 37, सिरमौर से 11, बिलासपुर से 03, हमीरपुर से 07, कांगड़ा से 36, ऊना से 3, चंबा से 5, मंडी से 49, किन्नौर से 1, सोलन से 14, कुल्लू से 1, उत्तराखंड से 02 और चंडीगढ़ से 1 को नियुक्तियां दी गई हैं।वर्तमान में मेरिट के आधार पर की गई नियुक्तियों में प्रदेश के सभी जिलों से क्रमश: शिमला से 2, सिरमौर से 2, बिलासपुर से 1, हमीरपुर से 7, कांगड़ा से 1, ऊना से 1, चंबा से 15, मंडी से 2 और लाहौल-स्पीति से 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है।




Post a Comment

0 Comments

बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रचंड ठंड की चपेट में