प्रदर्शनी द्वारा विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक माध्यमिक पाठशाल भरमाड़ में प्रधानाचार्य श्रीमती अनामिका चैधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं गणित मॉडत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी द्वारा विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया, जिसने उन्होंने उत्त्ताह पूर्वक भाग लिया इस प्रदर्शनी द्वारा ,आग नियंत्रक अलार्म , ट्रांसफॉर्मर ,जीव मॉडल ,हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, पवन चक्की हाइ ड्रॉलिक तिक्ट, परमाणु मॉडल, - चोरी विरोधी अलार्म ,ज्योमेट्रिक शेष, बोहर मॉडल ,न्यूटन के गति त्रिकोणमिति मॉडल- के नियम, विद्युत उपकरणों की - श्रृंखला एवं समानांतर व्यवस्था- के नियम, विद्युत उपकरणों की - श्रृंखला एवं समानांतर व्यवस्था, - विद्युत से प्रतिरोध मेनेटिक्स जैसे विभिन्न - मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो सभी के - लिए प्रेरणादायक रहे प्रधानाचार्य श्रीमती अनामिका चौधरी द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उन्होंने इस प्रदर्शनी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने की भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों ने भी भाग लिया और छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं रचनात्मकता की सराहना की। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रदर्शनी को एक सफल, प्रेरणादायक और सनवध्क आयोजन बताया गया, जिसने विद्यार्थियों को सीखने और कुछ नया करने की दिशा प्रोत्साहित किया।
0 Comments