Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली

                                         बारिश से फसलों को संजीवनी, जल स्रोतों में बढ़ेगा पानी

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

कांगड़ा जिले में लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली और मंगलवार शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के साथ-साथ धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात भी हुआ।

इस मौसम ने किसानों को राहत दी है और फसलों को संजीवनी मिली है। बारिश से किसानों की गेहूं, प्याज की पनीरी और अन्य फसलों को जरूरी नमी मिली है। वहीं, कई क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा न होने के कारण किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। बारिश होने से जल शक्ति विभाग को भी कुछ राहत मिली है, क्योंकि लंबे समय से बारिश न होने के कारण जल आपूर्ति में कमी आई थी।


रैहन में कृषि विशेषज्ञ ज्योति रैना ने कहा कि हल्की बारिश के दो फायदे हुए हैं: पहला, गेहूं की फसल को जरूरी नमी मिली, खासकर उन किसानों की फसल को जो समय पर गेहूं की बिजाई कर चुके थे। दूसरा, धूल कणों से राहत मिली है, जो हवा के साथ उड़ रहे थे।लंबे समय से बारिश न होने से धर्मशाला की महत्वपूर्ण नड्डी पेयजल योजना में 50 प्रतिशत के करीब पानी की सप्लाई में कमी आई थी, जिस कारण धर्मशाला के लोगों को एक दिन छोड़ पर पानी दिया जा रहा था। लेकिन, अब हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। बारिश होने से अभी इतना प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन फिर भी थोड़ी राहत है।




Post a Comment

0 Comments

15 दिसंबर से 15 मार्च तक तीन महीने के लिए बंद बिजली महादेव