अटल टनल रोहतांग से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट
अगर आप हिमालय में पीर पंजाल पर्वतमाला के नीचे बर्फ के घर (इग्लू) में ठहराव के शौकीन हैं तो दालंग स्थित यांगला विलेज की ओर आ जाइए। अटल टनल रोहतांग से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बर्फ का घर आपकी यात्रा को और यादगार बना देगा।
बर्फ से ढके पीर पंजाल पहाड़ के नीचे चंद्रा नदी के पास बनाए खुबसूरत इग्लू पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। इसमें परिस्थतियों के अनुसार अभी भी रात्रि में तापमान शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया जा रहा है।इग्लू में साफ स्वच्छ वातावरण ठहराव को आनंदमय बनाएगा। इग्लू संचालकों की ओर से वेज, नॉनवेज फूड की सुविधाएं तो मिलेंगी, स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग और तीरंदाजी का भी लुत्फ ले सकेंगे। कड़क ठंड के बीच कैंप फायर के साथ डीजे की भी व्यवस्था है। एक फरवरी से यह इग्लू तैयार हुआ है अब इसमें बुकिंग आना शुरू है, कुछ पर्यटक इसमें रात्रि ठहराव भी कर चुके हैं।
अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर यांगला में तीन युवाओं ने पर्यटकों के लिए दो इग्लू बनाए हैं, जिसमें छह लोगों के ठहराव की व्यवस्था है।इग्लू में ठहराव के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू है। इग्लू में खाने-पीने में सब सुविधाओं के साथ कैंप फायर और डीजे की भी सुविधा है। पैकेज में पर्यटकों के लिए स्नो एक्टिविटी आदि की भी व्यवस्था है। दालंग और यांगला के युवाओं का भी साथ मिल रहा है।यांगला पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। दिन में यहां मस्ती करने आने वाले पर्यटक इग्लू के मुरीद हैं। इग्लू पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। सिस्सू और कोकसर में अभी धार्मिक मान्यताओं के चलते पर्यटन गतिविधियां बंद हैं। ऐसे में घाटी की तरफ आने वाले पर्यटकों का हुजूम यांगला पुल के समीप मैदान में उमड़ रहा है। इससे स्थानीय युवाओं को पर्यटन से रोजगार का अवसर भी मिल रहा है।
0 Comments