Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गुलेर फल और सब्जी मंडी में दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू

                                                मंडी भवन के उद्घाटन के लगभग तीन साल होने को

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

गुलेर फल और सब्जी मंडी में दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। करीब 58 लाख रुपये खर्च कर बना सब्जी मंडी भवन के उद्घाटन के लगभग तीन साल होने को हैं। 

फिर भी सब्जी मंडी शुरू नहीं हो पाई है। अब कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा की ओर से विज्ञापन के माध्यम से दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने जा रही है। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा। अगर सब्जी मंडी नहीं चल पाई तो भवन को अन्य कार्य के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। नियमों के तहत चार बार सब्जी मंडी में खाली दुकानों की नीलामी की जाती है। चार बार नीलामी प्रक्रिया के बाद भी दुकानों की बोली न लगे तो इसे कृषि संबंधित अन्य कार्यों डेयरी, पोल्ट्री आदि के लिए लीज पर दिया जाता है। इसमें भी अगर कोई दिलचस्पी न दिखाए तो सरकार सब्जी मंडी को लेकर फैसला लेती है।


हालांकि इससे पहले एक बार फल और सब्जी मंडी गुलेर में नीलामी हो चुकी है। सब्जी मंडी में 6 दुकानों और कैंटीन का निर्माण किया गया है। दो दुकानें सब्जी मंडी को जमीन देने वालों को देने का निर्णय लिया है। तीन दुकानें और कैंटीन किराए पर चढ़ी थी, लेकिन काम न चल पाने से यह भी बंद पड़ी हैं।फल और सब्जी मंडी गुलेर का उद्घाटन 1 मई 2022 को तत्कालीन विधायक होशियार सिंह ने किया था। इससे हरिपुर, वासा, मेहवा, गुलेर, गठूतर, बिलासपुर, झकलेड़, इंदिरा कालोनी, भटोली फकोरियां, सपडू, खैरियां, कोड़ा गरना, जलरियां आदि के सात हजार से अधिक किसानों को लाभ होना था।

एपीएमसी के सचिव दीक्षित जरयाल ने कहा कि सब्जी मंडी में खाली दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह दूसरी बार प्रक्रिया शुरू हो रही है। नियमों के तहत चार बार प्रक्रिया की जाती है। इसके बावजूद भी दुकानों खाली रहे तो भवन को कृषि कार्य जैसे डेयरी, पोल्ट्री आदि के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाता है। यह प्रक्रिया भी न हो सके तो फिर सरकार को लिखा जाता है। इसके बाद सरकार भवन को लेकर निर्णय लेती है।



Post a Comment

0 Comments

अब ऑनलाइन हाजिरी का खंगाला जाएगा रिकॉर्ड सरकारी स्कूलों में