आरोपी बिचौलिया महिला 24 तक जमा करवाए दो लाख
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
क्षेत्र में शादी के नाम पर दूल्हा पक्ष से धोखाधड़ी करने की आरोपी बिचौलिया ने अभी तक शादी पर हुआ खर्च नहीं दिया है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को दोबारा बैठक की। इसमें फैसला लिया गया कि बिचौलिया कुल खर्च को दो से तीन बार चुकाए।
24 फरवरी तक पहली किस्त के तौर पर दो लाख रुपये जमा करवाए। इस पर आरोपी महिला बिचौलिया ने भी सहमति जताई। जबकि, बाकी बची राशि के लिए आरोपी ने तीन माह का समय मांगा है।उधर, महिला बिचौलिया की ओर से पैसे न लौटाने पर ग्रामवासियों की सलाह पर पंचायत ने आरोपी की कार कब्जे में ले ली। लेकिन, पड़ताल पर पता चला कि आरोपी की कार किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है और उसपर भी लोन चला हुआ। ऐसे में पंचायत सदस्य भी सोच में पड़ गए कि अगर कार कब्जे में ली तो उसकी किस्त कौन चुकाएगा। पंचायत ने इस मुद्दे पर कानूनी सलाह लेने की बात कही। दूसरी ओर मामले की पेचीदगी बढ़ती देख पुलिस भी मामला सुलझाने में जुटी है।आरोपी महिला ने दो लाख रुपये जमा करवाने के लिए लड़के वालों से 24 फरवरी तक का समय मांगा।
इसपर पंचायत ने भी सहमति जताई। प्रधान ग्राम पंचायत नारी रामकुमार का कहना है कि अगर तय समय के भीतर कोई राशि जमा नहीं होती तो पंचायत चर्चा के बाद अगला कदम उठाएगी। ग्रामवासियों ने बताया कि महिला का इस तरह की धोखाधड़ी करने का पुराना रिकॉर्ड है। वह कभी भी सच नहीं बोलती। अगला कदम 24 फरवरी के बाद ही उठाया जाएगा। बीते दिनों नारी गांव से एक बरात हरोली के सिंगा गांव पहुंची। लेकिन, उस गांव में लड़की का घर ही नहीं मिला। फोटो दिखाने पर सिंगा गांव के लोगों से स्पष्ट कहा कि लड़की उनके गांव की नहीं। पूरा मामला खंगालने पर पता चला कि आरोपी बिचौलिया महिला ने दूल्हा पक्ष से झूठ बोलकर धोखाधड़ी की। ग्राम पंचायत प्रधान रामकुमार का कहना है कि कार कब्जे में लेने पर आरोपी महिला कहने लगी कि कार वापस नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी। उन्होंने कहा कि यह कार भी किसी और व्यक्ति के नाम पर है। उस व्यक्ति ने भी बैंक से लोन लेकर खरीदी हुई है।
0 Comments