नेशनल गेम्स में प्रदेश महिला हैंडबाल टीम की दूसरी जीत
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में प्रदेश की महिला हैंडबाल की टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। टीम ने अपने दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। प्रदेश महिला हैंडबाल टीम ने उत्तर प्रदेश को 50-14 से पराजित किया।
हिमाचल की ओर से सबसे ज्यादा 9 गोल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेनिका पाल ने किए। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भावना शर्मा ने 7, कृतिका ने 6, गुलशन ने 5, मिताली ने 6, प्रियंका ठाकुर ने 5, जागृति ने 3, जस्सी ने 3, पायल ने 4 और रिम्पल ने 4 गोल किए। प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, महासचिव राजेश भंडारी, सह सचिव डीडी तनवर, चीफ कोच स्नेह लता, कोच मनोज ठाकुर ने बधाई दी।उत्तराखंड के देहरादून में महाराणा प्रताप खेल परिसर में 38वीं राष्ट्रीय खेलों में नेटबाल के पुरुष वर्ग में हिमाचल की टीम ने जीत से आगाज किया। प्रदेश के खिलाड़ियों ने पहले मैच में तेलंगाना की टीम को 44-39 के अंतर से पराजित कर जीत दर्ज की। दूसरा मैच राजस्थान की टीम के साथ होगा। राष्ट्रीय खेलों में नेटबाल खेल के डीओसी एवं हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक कुमार आनंद ने बताया कि देश की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें भाग ले रही हैं।
इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, दिल्ली व तेलंगाना की टीमें शामिल हैं।रामपुर के पद्म छात्र स्कूल में शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रामपुर के मार्शल और दिल्ली के आशुतोष के बीच हुआ। मार्शल ने आशुतोष को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। रामपुर में शनिवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ शोरंग परियोजना के एजीएम हेमराज शर्मा ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पहला मुकाबला दिल्ली के फाइटर तौहीद और दिल्ली के ही बादल के बीच हुआ। बादल ने जीत दर्ज की। कुल्लू के फाइटर भीम और देहरादून के कृष्णा के बीच दूसरा मुकाबला हुआ। भीम ने नॉकआउट जीत दर्ज की। विष्णु ने रवि, अस्मित ने विशाल को हराया। प्रतियोगिता में 25 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में देशभर के करीब 100 फाइटर भाग ले रहे हैं।
0 Comments