Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पाठशाला राजा का तालाब के प्रांगण में सम्पन्न हुई शिक्षक संघ की बैठक

                                     राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किस का किया कड़ा विरोध

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड राजा का तालाब की महत्वपूर्ण बैठक राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के दोनों निदेशालयों का युक्तिकरण कर एक शिक्षा निदेशालय बनाने की योजना पर चर्चा हुई। 

जिसका बैठक में प्राथमिक शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया। खण्ड अध्यक्ष बलदेव सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग एवं हिमाचल प्रदेश सरकार को नया शिक्षा निदेशालय गठित करने से पहले हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ साथ अन्य शिक्षक संघों के पदाधिकारियों से इस कड़े फैसले को पारित करने से पहले बैठक वार्ता करना बहुत ही आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षक संघों को इस विषय पर बिल्कुल विश्वास में नहीं लिया जा रहा है जिसका राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ा विरोध करता है  हिमाचल प्रदेश में स्कूलों व शिक्षकों का युक्तिकरण जो कि प्रदेश की प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण, न प्रासंगिक और न ही वित्तीय समस्या का कोई स्थाई हल है। 


अगर इस अनैतिक फैसले को बदला नहीं जाता है तो प्राथमिक शिक्षक संघ को विवश होकर इस मामले पर संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ेगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित पैटर्न के अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों की मांग की है। वर्ष 1984 में सरकार ने अलग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय गठित किया था जिसकी लड़ाई उस समय के हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना खून पसीना बहाकर लड़ी थी और उसके बाद प्राथमिक शिक्षा का ढांचा पूरे प्रदेश में बहुत मजबूत हुआ था। हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा उत्कृष्ट स्थान हासिल कर शिक्षा क्षेत्र में कई पुरस्कार भी प्राप्त किऐ।  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ किसी भी स्थिति में निदेशालयों के युक्तिकरण को स्वीकार नहीं करेगा। 




Post a Comment

0 Comments

 चोरी मामले में आरोपी की बहन भी संलिप्त पाई गयी