Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कई भागों में छह दिन बारिश-बर्फबारी जारी रहने के आसार

                                                   इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। 

माैसम विभाग ने राज्य के कई भागों में आगामी छह दिनों तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। उधर, ताजा बर्फबारी के बाद शिमला के साथ लगते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में रौनक लौट गई है। गुरुवार को ताजा बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानी कुफरी पहुंचे और बर्फ के बीच खूब मस्ती की।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 15 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ कुछ स्थानों तेज बारिश की संभावना जताई है। 


इसको देखते हुए लोगों के लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करें, अपने घर में बुनियादी आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक रखें व जब तक आवश्यक न हो बाहर निकलने से बचें। विभाग के अनुसार 20 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी तथा एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना है। 21, 22 और 24 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिलों सहित चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 25 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर तथा 26 फरवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी 2025 को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।




Post a Comment

0 Comments

भरमाड़ में तीन मवेशियों की मुंह से झाग निकलने बाद मौ.....त