Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न@शे के खिला@फ भवारना पुलिस का अभियान लगातार जारी

                                                   परौर में लुधियाना के युवक से 50 ग्राम चिट्टा बरामद

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ भवारना पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात पठानकोट-मंडी एनएच  के अंतर्गत परौर में भवारना पुलिस ने पंजाब के एक युवक को 50 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। 

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक की पहचान बिट्टू (23) पुत्र रघुबंस सिंह निवासी  वार्ड नंबर 10 संजय गांधी काॅलोनी, ताजपुर रोड लुधियाना के रूप में हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भवारना गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने परौर में रात को नाका लगाया हुआ था तथा आरोपी युवक वहां से पैदल जा रहा था कि वह पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया और उसने कुछ झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने जब उसे चेक किया तो उसमें 50 ग्राम चिट्टा निकला। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।






Post a Comment

0 Comments

भरमाड़ में तीन मवेशियों की मुंह से झाग निकलने बाद मौ.....त