Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब ऑनलाइन हाजिरी का खंगाला जाएगा रिकॉर्ड सरकारी स्कूलों में

                                                  मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिक्षा विभाग स्कूलों की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। इस दौरान स्कूलों में साफ-सफाई, पेयजल, कक्षाओं की स्वच्छता, मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की जा रही है। 

अब विभाग ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी भी करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी स्कूलों में स्टाफ सदस्य तय समय पर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं या नहीं।जानकारी के अनुसार ऊना के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों, स्टाफ और विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए एआई आधारित स्विफ्ट चैटबॉट एप का उपयोग किया जा रहा है। रोजाना सुबह 10 बजे तक हाजिरी दर्ज करने का नियम है, लेकिन कई स्कूलों में नियम का पालन नहीं हो रहा।


हाल ही में शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर चेतावनी दी है कि जो स्कूल ऑनलाइन हाजिरी में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें डिफॉल्टर सूची में शामिल किया जाएगा।अब विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा कि कौन से स्कूल नियमित हाजिरी दर्ज कर रहे हैं और कहां लापरवाही बरती जा रही है।

लापरवाही मिलने पर संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाबतलब किया जाएगा। इसका उत्तर संतोषजनक न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि सभी स्कूलों को ऑनलाइन हाजिरी को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल में हाजिरी दर्ज करने में समस्या आ रही है, तो इसकी सूचना समय पर दें अन्यथा लापरवाही मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।


Post a Comment

0 Comments

अब ऑनलाइन हाजिरी का खंगाला जाएगा रिकॉर्ड सरकारी स्कूलों में