रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम ने फिर करवट बदली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई है।
इससे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10, 11, 15 और 16 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। अगले सात दिनों के दौरान शेष दिनों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है।
11 से 13 फरवरी के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। 12 से 14 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी से लाहौल में 112 सड़कें बंद है। जलोड़ी दर्रा के बंद होने से नेशनल हाईवे 305 पर छोटे वाहनों के साथ बसों की आवाजाही भी बंद है। अटल टनल रोहतांग होकर भी बसों की आवाजाही ठप है।
0 Comments