Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचलवासियों को लग सकता है एक और झ@टका,जानिए पूरा मामला

                                                सुक्खू सरकार ने की बस किराया बढ़ाने की तैयारी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए राज्य में बस किराया बढ़ाने की तैयारी है। शनिवार को हुई एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में न्यूनतम बस किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपये करने और सामान्य किराया 20 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। 

इसे अब स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जा रहा है। मंत्रिमंडल इस पर अंतिम फैसला लेगा। बीओडी की बैठक में विभिन्न वर्गों को किराये में दी जा रही छूट में भी कटौती का सुझाव दिया गया है। इसके अतिरिक्त करीब 600 करोड़ की लागत से 700 बसें खरीदने का भी निर्णय लिया गया।यदि सरकार एचआरटीसी के प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो हिमाचल में बस किराया (पहाड़ी क्षेत्रों के लिए) 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 2.62 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि निगम ने 297 टाइप-1 ई-बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। खरीद कमेटी की सिफारिशें निदेशक मंडल ने स्वीकार कर ली हैं। अब बस खरीद का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा।


चार महीने के भीतर इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। निदेशक मंडल ने 37 सीटर 250 डीजल बसों के टेंडर करने को भी मंजूरी दे दी है। 24 सुपर लग्जरी बसें खरीदने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके अतिरिक्त 23 टाइप-1 ई-बसों की खरीद को भी स्वीकृति दे दी गई है। परिवहन विभाग को इन बसों की खरीद के लिए विशेष ग्रांट मिली है। 100 टेंपो ट्रेवलर खरीदने को लेकर नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। इसके लिए दोबारा टेंडर किए जाएंगे। बिलासपुर और बद्दी में नए बस अड्डे बनाए जाएंगे।निदेशक मंडल ने दो त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और चार क्रेन खरीदने को भी मंजूरी दी। अग्निहोत्री ने कहा कि 700 नई बसों के आने से प्रदेश के दूरस्थ गांवों तक आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेश के लोग और पर्यटक लाभान्वित होंगे। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 15 वर्ष पुरानी डीजल बसों को हटाने के निर्देश मिले हैं, जिनके अनुपालन के बाद एचआरटीसी के बेड़े में बसों की संख्या में कमी आएगी और नई बसों की खरीद से स्थिति सामान्य हो जाएगी।बस किराया 20 फीसदी बढ़ने की स्थिति में शिमला से सोलन का किराया मौजूदा 105 रुपये से बढ़कर 113 रुपये, शिमला से धर्मशाला 605 से 707, शिमला से कुल्लू 490 से 550 और शिमला से चंबा 848 से 996 रुपये हो जाएगा। एचआरटीसी बस किराये के साथ इंश्योरेंस और टोल टैक्स भी वसूलता है। बैठक में बस किराया बढ़ाने को लेकर चर्चा के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बस किराया बढ़ाने को लेकर पूछे सवाल को सिरे से नकार दिया।



Post a Comment

0 Comments

आपसी सहमति से तबादलाें पर लगेगी रोक