कब होगी बारिश और बर्फबारी?
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र सुबह और शाम के समय शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। नाहन और पांवटा साहिब के अलावा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम चल रहा है।
आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। 10 फरवरी को भी मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम बदल गया है और शनिवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में सुबह से रुक-रुक कर फाहे गिर रहे हैं। जिसे कुल्लू से लेकर लाहौल तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर लाहौल में शीतलहर चल रही है। वहीं बर्फबारी के बाद पिछले पांच दिनों से अटल टनल रोहतांग होकर निगम की बसों की आवाजाही बंद है। लाहौल घाटी के भीतर भी बस सेवा ठप होने से लोग टैक्सियों में सफर करने को मजबूर हैं।
0 Comments