वन विभाग की टीम ने पकड़ा
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात को अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक जीप चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। जीप से पकड़े गए देवदार के 30 सलीपर की कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपये आंकी गई है।
वन विभाग की टीम ने कांढ़ा नामक स्थान पर रात्रि 10 बजे सुरेश कुमार वन खंड अधिकारी छडयांद, सुनील कुमार वन रक्षक बस्सी व हलिनू बीट, राज कुमार वन रक्षक देवधार बीट, रूप चंद वन रक्षक कोटलू बीट व मदन लाल चौकीदार वन विश्राम गृह धरोटधार द्वारा नाका लगाया गया था।रात्रि करीब 12:50 समय पर जीप नंबर एचपी-33बी-1557 बगस्याड से केलोधार की तरफ आयी। निरीक्षण के दौरान मौके पर उक्त गाड़ी को रोका गया। परंतु चालक द्वारा गाड़ी नहीं रोकी। नाका टीम द्वारा इस गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को केलोधार में पकड़ा।
गाड़ी के निरीक्षण के उपरांत चालक द्वारा लकड़ी के कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किए गए और इन लकड़ियों में हैम्बर मार्क नहीं था। चालक की पहचान गुलशन कुमार निवासी गांव सुराह डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएफओ नाचन सुरेन्द्र कश्यप ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत गोहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
0 Comments