मोदी प्रधानमंत्री नहीं अपितु यह कोई युग पुरुष
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
प्रधानमंत्री मन की बात केबल वी जे पी वालों को ही नहीं बल्कि हर भारत वासी को सुननी चाहिए। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं अपितु यह कोई युग पुरुष हैं। ऎसा प्रधानमंत्री न भुतो न भविष्यति।
जिनकी लोकप्रियता के नाम का तमाम भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डंका बज रहा है। यह विचार आज प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के उपरांत पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्र चिम्वलहार में व्यक्त किये । पूर्व विधायक ने कहा जहां आधे घण्टे की प्रधानमंत्री मन की बात उनके विकसित भारत के संकल्प के साथ साथ श्रोताओं का ध्यान कई विषयों की ओर आकर्षित करती है बहीं एक अनुमान के मुताबिक ढाई करोड भारत वासी जो कि मोटापे से ग्रस्त है।
उनके स्वास्थ्य के प्रति यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में किस तरह गम्भीर चिन्ता जताई है। इस मोके पर मन की बात के दौरान ही प्रधानमंत्री महोदय ने कुछ एक भुक्तभोगियो के उदाहरण सांझा करते हुए इस बीमारी से निपटने के प्रत्यक्षदर्शी के तोर पर कुछ अनुभव भी सांझा किये । इस सुअवसर पर प्रधानमंत्री ने मोटापा झेल रहे परिवारों से महिने के राशन बजट में 10 प्रतिशत तेल कम करने इत्यादि टिप्स दिये । प्रधानमंत्री ने मार्च महिने में शुरू होने वाली स्कूली परीक्षाओं में सभी छात्र , छात्राओं अर्थात परीक्षार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए विना मानसिक तनाव से प्ररीक्षा देने का मूल भी मन्त्र दिया।
0 Comments