मौ....त के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
सकोह बटालियन से 21 फरवरी की शाम को लापता हुए कांस्टेबल हरीश शर्मा निवासी खरोह, पंचायत चिंतपूर्णी (ऊना) का शव बटालियन के साथ लगती झाड़ियों में मिला।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।सेकेंड आईआरबीएन सकोह के कमांडेंट डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को ड्यूटी देने के बाद रात के समय कांस्टेबल हरीश अपनी बैरक में नहीं पहुंचा। इस पर उसके साथ रहने वाले पुलिस जवान ने सूचित किया और तलाश शुरू की।
कांस्टेबल के मोबाइल की लोकेशन नॉर्थ ही बता रही थी। इसके चलते डाग स्क्वायड के साथ उसकी बटालियन के साथ लगते जंगल में तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह कांस्टेबल हरीश का शव साथ लगती झाड़ियों में मिला। अंदेशा जताया जा रहा है कि कांस्टेबल रात के समय झाड़ियों में गिर गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
0 Comments