सेना मुख्यालय में सेना मेडल वीरता से सम्मानित
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
तहसील खुंडियां की ग्राम पंचायत आघार (अलूहा) के निवासी भारतीय सेना के नायक एवं पैरा कमांडो शशि ठाकुर को बुधवार को सेना मुख्यालय में सेना मेडल वीरता से सम्मानित किया गया।
आठ सितंबर 2023 को पूर्वोत्तर भारत के एक संवेदनशील इलाके में तैनात शशि ठाकुर को उग्रवादियों द्वारा गांव पर हमले की सूचना मिली। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद वे अपनी टीम के साथ दुश्मन के ठिकाने तक पहुंचे और सटीक स्नाइपर स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए दो उग्रवादियों को मार गिराया। उनकी वीरता और सैन्य दक्षता के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया।
शशि ठाकुर एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता सुरेश कुमार पेंटिंग का कार्य करते हैं, जबकि माता चैंचला देवी गृहिणी हैं। शशि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महात्मा गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, टिहरी से पूरी की और बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना देखा। शशि ठाकुर को सेना मैडल मिलने की खबर से उनके परिवार और पूरे गांव में हर्ष की लहर है। परिजनों ने बताया कि जब वे घर लौटेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और फूल-मालाओं से सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments