Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुक्केबाजी में हिमाचल के बॉक्सरों का दमदार प्रदर्शन

                               गोल्डन पंच से एक कदम दूर,रिंग में बरसे अशेष और विनाक्षी के मुक्के

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय खेलों के मुक्केबाजी में हिमाचल के बॉक्सरों का दमदार प्रदर्शन जारी रहा। वीरवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें अशेष कुमार  ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश को हिमांशु को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।

 उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही राष्ट्रीय खेलों में अशेष कुमार (57 किग्रा) ने सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के हिमांशु श्रीवास को हराया। वे फाइनल में एसएससीबी के सचिन के खिलाफ रिंक में उतरेंगे।उधर महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोटा ने भी फाइनल में जगह बना ली है। विनाक्षी का फाइनल मुकाबला सर्विसेज की मुक्केबाज साक्षी के खिलाफ होगा। बीते बुधवार को राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के पांच मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। अशेष कुमार, चेतन, विनाक्षी, एकता और मेनका ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ब्रांज मेडल पक्का किया है। अब अशेष और विनाक्षी ने फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।चेतन, एकता और मेनका सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 


उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सचिव राजेश भंडारी ने कहा कि अशेष और विनाक्षी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उम्मीद है कि दोनों स्वर्ण पदक जीतेंगे। भंडारी ने कहा कि तीन अन्य मुक्केबाजों से भी उम्मीद है और वे भी फाइनल में प्रवेश करेंगे।उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश की नौकायन टीम ने कांस्य पदक जीता है। इस टीम में सिरमौर के गिरिपार निवासी अंकुश तोमर भी शामिल रहे। पदक जीतने की सूचना मिलने पर कमरऊ गांव में खुशी की लहर है। अंकुश तोमर सेना के 18 ग्रेडियर्स में सेवाएं दे रहे हैं। अंकुश रोविंग नौकायन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अंकुश ने कहा कि हिमाचल की रोविंग टीम न होने के कारण उन्हें मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने का अवसर मिला है। कमरऊ के प्रधान मोहन ठाकुर, दीपचंद तोमर, रामलाल तोमर, पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, तोता राम ने उन्हें बधाई दी। अंकुश के बड़े भाई मोहन तोमर ने बताया कि इससे पहले भी वे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं।




Post a Comment

0 Comments

महाराष्ट्र के परली बैजनाथ महादेव बीड़ का स्वरूप उकेरा गया