Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की मुलाकात

                                          निर्णय होने से पहले दोनों ने शाह से अलग-अलग मुलाकात

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर फैसले से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने मुलाकात की।

अध्यक्ष पद पर निर्णय होने से पहले दोनों ने शाह से अलग-अलग मुलाकात की। इन नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की।जयराम ने वीरवार को नई दिल्ली में अमित शाह से भेंट कर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर जयराम ने शाह को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। 


हालांकि इस भेंट को शिष्टाचार भेंट बताया गया, मगर दोनों ने इस मौके पर हिमाचल के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की।जयराम के अलावा धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने भी शाह से भेंट की। तीनों नेताओं की शाह से मुलाकात की सियासी गलियारों में चर्चा रही कि नई दिल्ली में कुछ जरूर पक रहा है, जिसका असर आगामी दिनों में हिमाचल की राजनीति में देखने को मिल सकता है। आगामी दिनों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव होने हैं तो स्वाभाविक रूप से इसे इस चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments

भरमाड़ में तीन मवेशियों की मुंह से झाग निकलने बाद मौ.....त