Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए पुलिस विभाग ने की कसरत तेज

                                            हाईटेक कैमरों से लैस होगा ऊना का पंजाब से सटा क्षेत्र

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला ऊना के सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए पुलिस विभाग ने कसरत तेज कर दी है। अब पंजाब से सटे ऊना की 126 किलोमीटर लंबी सीमा पर उच्च गुणवत्ता वाले हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे।

इससे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।जानकारी के अनुसार ऊना जिले के कई इलाकों में पुलिस थाने और चौकियां सीमा क्षेत्रों से दूर हैं। ऐसे में चेक पोस्ट के जरिए आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्धों और अन्य पर निगरानी रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस विभाग ने शुरुआत में इसके लिए 14 स्थानों को चिह्नित किया है। इसके अलावा पंजाब को जाने वाले छोटे रास्तों पर भी कैमरे लगाने की योजना है।टाहलीवाल, हरोली, गगरेट, दौलतपुर चौक जैसे स्थानों पर पहले से कैमरे लगे हैं। मगर यह काफी पुराने हैं। इनमें से कई खराब हो चुके हैं, जिससे सीमा क्षेत्र में निगरानी रखने में परेशानी होती है।


 ऐसे स्थानों की पहचान कर पुलिस विभाग ने आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है।ध्यान रहे कि ऊना जिला की सीमा क्षेत्र से कई नशा तस्कर प्रदेश में दाखिल हो रहे हैं। इसके साथ प्रदेश में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद कई गैंग से जुड़े शातिर पंजाब की ओर फरार हो जाते हैं। ऐसे अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस को सुराग जुटाने में सीसीटीवी कैमरों का खासी मदद मिलती आई है। ऐसे में नए कैमरे पुलिस की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करें।पुलिस की ओर से सीमाओं पर अच्छी गुणवत्ता के नए सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है। इसके लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इसे जल्द धरातल में लागू किया जाएगा। इससे सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधियों तक पुलिस की पहुंच आसान होगी।




Post a Comment

0 Comments

विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात