आरोपियों में से दो भागे, एक को मौके पर किया काबू
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना सदर के तहत ग्राम पंचायत झंबर के माजरा टीका गांव में खैर के पेड़ों का अवैध कटान किए जाने का मामला सामने आया है।
वन विभाग ने सूचना के आधार पर माजरा टीका में कार्रवाई की तो एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। वन विभाग ने मौके से खैर के 28 मोछे बरामद किए। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों गुरनाम सिंह निवासी नंगल सलांगडी, राकेश कुमार और रोहित कुमार गांव धमांदरी तहसील व जिला ऊना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को बुधवार देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत झंबर के तहत माजरा टीका गांव में अवैध कटान चला हुआ है। विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए देर रात करीब 10 बजे माजरा टीका में तालाब के पास कुछ लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ी लोड करते पाया।
विभाग की टीम जैसे ही आरोपियों को पकड़ने आगे बढ़ी तो दो आरोपी भाग निकले। आरोपी गुरनाम सिंह को मौके पर पकड़ा गया। विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड 16 मोछे बरामद किए। जबकि, 12 मोछे कुछ दूरी पर झाड़ियों में रखे हुए मिले। विभाग ने आरोपी गुरनाम से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ दो अन्य साथी राकेश व रोहित भी इस कार्य में शामिल हैं।डीएफओ ऊना सुशील राणा ने बताया कि मौके पर काबू एक आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत में दी गई है। कहा कि मौके पर पकड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। मौके पर एक बाइक भी पकड़ी गई। उसे भी विभाग ने जब्त किया है। आगामी जांच जारी है।उधर, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि वन विभाग की शिकायत पर अवैध कटान के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी हिरासत में लिया गया है। जबकि, अन्य की तलाश चल रही है।
0 Comments