Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोड पर स्टंट करना पड़ सकता है भारी,जानिए पूरा मामला

                                                सोशल मीडिया पर डाली रील,अब करना होगा भुक्तान 

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिमला के युवक को सोलन में बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मामला 25 फरवरी को दर्ज किया गया है, जब युवक ने एनएच पर शमलेच के समीप बाइक से खतरनाक स्टंट की रील बनाकर फेसबुक पर अपलोड की। इस बीच साइबर सेल ने इस गतिविधियों को नोट कर युवक के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज करवाया। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है।एसपी गौरव सिंह ने बताया कि प्रभारी साइबर सेल सोलन ने 25 फरवरी को फेसबुक पर एक युवक ने सोलन के शमलेच टनल एनएच-05 पर खतरनाक ढंग से स्टंट करते हुए रील बनाकर अपलोड की। 


इस तरह मोटर साइकिल चलाना न केवल उसकी अपनी जान के लिए खतरे का कारण था, बल्कि दूसरे वाहनों और सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मोटर साइकिल चालक की पहचान मंजुल पुत्र राजेश निवासी ढाडी गुनसा, तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। जांच से पता चला कि आरोपी युवक काफी समय से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।




Post a Comment

0 Comments

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं गणित मॉडत प्रदर्शनी का आयोजन