Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन श्रद्धालुओं की पा@र्थिव दे@ह का उनके पै@तृक गांव में अंति#म सं#स्कार

                                  हा@दसे में दो मृ@तक महिलाओं का हुआ एक साथ अंति#म सं#स्कार 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हुए चढ़ियार के डोली गांव के तीन श्रद्धालुओं की पार्थिव देह रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाई गई।

 इस दौरान चीख-पुकार और आंसुओं के सैलाब के बीच तीनों का अंतिम संस्कर किया गया। इस हादसे में मृतक निर्मला देवी और शीला शर्मा का चढ़ियार के श्मशानघाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।इसके बाद देर शाम तीसरे मृतक सुरिंद्र राणा का अंतिम संस्कार किया गया। 


उनकी पत्नी भी हादसे में घायल हुईं थी, जिन्हें देर शाम डोली लाया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर बैजनाथ विधानसभा के विधायक किशोरी लाल और भाजपा के पूर्व विधायक मुल्खराज प्रेमी समेत सैकड़ों लोग श्मशानघाट पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।






Post a Comment

0 Comments