परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं आए दुख है
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए जिसका उन्हें दुख है। कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर लोगों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी।
पार्टी हार के कारणों का मंथन करेगी और जहां कमियां रह गई हैं उन्हें दूर किया जाएगा।दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस नेताओं ने बहुत मेहनत की। लोगों को पूर्व में किए गए कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और पार्टी की भावी विकास योजनाओं को भी रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनमत का आदर करती है। उन्होंने दिल्ली में चुने गए नेताओं को उनकी जीत पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि नई सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और लोगों से किये गए अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
0 Comments