नूरपुर में सड़क के किनारे सामान सजाने वालों पर प्रशासन का डंडा
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नूरपुर शहर के चौगान बाजार में दुकानों के बाहर सड़क पर सामान सजाने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह की अगुवाई में पुलिस-प्रशासन ने सड़क पर सामान सजाने वाले दुकानदारों और रेहड़ी-फहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस-प्रशासन की इस औचक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।इस अवसर पर डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, नगर परिषद नूरपुर की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, लोक निर्माण विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। यह कार्रवाई सोमवार दोपहर बाद शाम तक चली। इस दौरान जिन दुकानदारों ने पुलिस- प्रशासन की चेतावनी के बावजूद सड़क पर से सामान नहीं हटाया, उनका सामान उठा लिया गया।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन को चौगान बाजार में कुछ दुकानदारों की ओर से सड़क पर सामान लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इससे यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग जाता है। यहां जिन दुकानदारों ने सड़क पर सामान लगाया था, उसे हटवाया गया है और उन्हें सड़क पर सामान न लगाने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि चौगान बाजार में प्रशासन ने कुछ वर्ष पहले रेलिंग लगाई थी, परंतु कई दुकानदार उससे भी आगे सड़क पर सामान लगा रहे थे। इस पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से सड़क पर सामान न लगाने की अपील की है।
0 Comments