Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब स्टेशनरी के सामान ने भी अभिभावकों की बढ़ाई परेशानियां

                                                     पेन, पेंसिल से लेकर स्कूल बैग के बढ़े दाम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

कॉपी-किताबों के बाद अब स्टेशनरी के सामान ने भी अभिभावकों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पेंसिल, रबर, लेकर कलर, स्कूल बैग, स्कैच पैन, पेंसिल बॉक्स तक के लिए अभिभावकों को गत वर्ष के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।

10 से 20 रुपये के सामान की कीमत में पांच से दस फीसदी की वृद्धि हुई है। स्केच पैन, कलर बॉक्स जो पिछले वर्ष 60 से 80 रुपये में मिला करते थे, अब उनकी कीमत 80 से 100 रुपये है। लोअर बाजार में अपनी बेटी के लिए बैग खरीदने आए परिजन ने बताया कि जो स्कूल बैग अपने बेटे को गत वर्ष 600 रुपये में खरीदा था, इस वर्ष उसी बैग के 800 रुपये चुकाने पड़े। 


इसके अलावा पैन पेंसिल के बॉक्स में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में पूरी कमाई इस नए सत्र की शुरुआत में ही खत्म हो जाएगी। अभिभावक अनिल ने बताया कि गत वर्ष सातवीं कक्षा के लिए बेटी के जो पेंसिल बॉक्स 100 रुपये में खरीदा था, वह इस वर्ष 170 रुपये में खरीदा है।




Post a Comment

0 Comments

भरमाड़ में तीन मवेशियों की मुंह से झाग निकलने बाद मौ.....त