घास की टोली को बचाने का प्रयास कर रही थी महिला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना झाकड़ी के तहत आने वाले 15/20 क्षेत्र की सरपारा पंचायत में एक महिला की जंगल में फैली आग की चपेट में आने से मौत हो गई है।
हादसा उस वक्त पेश आया जब महिला जंगल की आग से घास की टोली को बचाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक उपमंडल रामपुर की सरपारा पंचायत के सुगा गांव के मलोआ जंगल में शुक्रवार दोपहर बाद आग लगी। जब यह आग भड़की गांव की 75 वर्षीय महिला पशुओं के लिए रखी घास की टोली को बचाने का प्रयास करने में जुट गई। जंगल में फैली भयानक आग से घास की टोली को बचाते वक्त महिला आग की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान तिलामणी, पत्नी ईश्वर दास, निवासी मलोआ के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी और सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर रवाना हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया है। शनिवार को महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के साथ रहती थी और बेटी किसी काम से नीरथ गई थी। ऐसे में महिला को बचाने के लिए मौके पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। हादसे की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी झाकड़ी सुनील दत्त ने बताया कि जंगली में फैली आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
0 Comments