Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नकाबपोश शातिरों ने चोरी किये हजारों रुपये के मोबाइल

                                                             चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई 

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

बद्दी के भूपनगर में दो नकाबपोश शातिरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। 

बद्दी पुलिस ने सूचना मिलते ही दुकान का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले एक युवक रामपाल ने भुपनगर में मोबाइल की दुकान खोल रखी है। बीती रात 9:00 बजे युवक दुकान बंद करके घर चला गया । अगली सुबह वह देरी से दुकान गया, लेकिन शटर का ताला टूटा हुआ था।उसने जब दुकान में देखा तो वहां से करीब 80 हजार रुपये कीमत के 10 मोबाइल गायब थे। युवक ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस मौके पहुंची। 


रामपाल ने बताया कि उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। इन कैमरों में चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। दोनों चोर शटर का ताला तोड़ पोने दो बजे के करीब अंदर आए और वहां से अच्छे मोबाइल साथ ले गए। एक युवक ने अपनी टी शर्ट खोलकर मुंह पर बांथ रखी थी और दूसरे से मफलर बांधा हुआ था।  एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि उनके पास  मोबाइल चोरी होने की शिकायत आई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात