लाखों का नुकसान,कार्यालय का रिकॉर्ड जला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी शिमला में घोड़ाचौकी के पास पर्यटन निगम की वर्कशॉप और कार्यालय में वीरवार शाम को आग लग गई। इस घटना में लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया है।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मामला वीरवार शाम करीब 7:00 बजे का जब निगम के चौकीदार प्रीतम ड्यूटी पर मौजूद थे। उन्होंने वर्कशॉप के भीतर से धुआं उठते हुए देखा और फौरन मामले की जानकारी निगम के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को दी।सूचना मिलते ही बालूगंज और मालरोड केंद्र से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचें और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सबसे पहले यहां खड़ी वोल्वो बस और अन्य वाहनों को हटाया गया जिनका आग में जलने का खतरा बना हुआ था।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक वर्कशॉप में करीब 7 कमरे थे। इसमें वर्कशॉप और कार्यालय था।वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट्स, कंप्रेशर समेत निगम के कर्मचारियों और कार्यालय का रिकॉर्ड था जोकि आग की भेंट चढ़ गया है। अलमारियों में रखे दस्तावेजों में आग रात भर सुलगती रही। इसको देखते हुए एक टीम को मौके पर ही रात भर रखा गया है जिससे दोबारा आग फैलने पर काबू पाया जा सके। आग में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
0 Comments