Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौधरी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने किस मुद्दे को लेकर की सरकार से अपील

     संयुक्त पंजाब मेॅ आम जनमानस के लिए किये गये कल्याणकारी कार्यों की सच्ची श्रद्धांजली होगी

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

चौधरी फाउंडेशन  के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने सरकार से अपील की है कि गग्गल एयरपोर्ट (कांगड़ा) का नामकरण " स्वर्गीय चौधरी हरिराम" जी के नाम पर किया जाये। यह उनके संयुक्त पंजाब मेॅ आम जनमानस के लिए किये गये कल्याणकारी कार्यों की सच्ची श्रद्धांजली होगी। 

अन्य पिछड़ावर्ग, दलित गरीबों व आमजनमानस के मसीहा चौधरी हरि राम का जन्म पहली मार्च, 1899 को ऊना (तत्कालीन कांगड़ा) जिले के पंजावर गांव  के किसान चौधरी ऊधो राम के घर एक बालक का जन्म हुआ। सरकारी प्राथमिक विद्यालय, खड्ड में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद मैट्रिक ऊना से की। पिता ने पढ़ाई की तरफ उसके रुझान को देखा तो किसी तरह लाहौर के दयाल सिंह कालेज में दाखिला दिला दिया। स्नातक के बाद वकालत की पढ़ाई की। उन्हीं दिनों लाहौर में अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। 1925 में 26 साल की उम्र में इस युवक ने चौधरी हरि राम के रूप से होशियारपुर जिला न्यायालय में एक वकील के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया। बाद में यह आवाज अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीब ओर दलितों की ताकतवर आवाज बनी।दोस्तों और पिछड़ा वर्गों के नेताओं के आग्रह पर 1928 में धर्मशाला जिला अदालत में पुन: वकालत शुरू की। उनकी पृष्ठभृमि साधारण थी, इसलिए वह अन्य पिछड़ा वर्ग, दलितों ओर गरीबों के साथ हो रहे अन्याय व्यवहार को समझते थे। इसलिए उन्होंने सबको एक मंच पर लाने का प्रयास किया और सफल भी हुए। सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। घृत बिरादरी,  अन्य पिछड़ा वर्ग, दलितों व गरीबों के मामले निशुल्क लड़े और न्याय दिलाया।


 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तत्कालीन वायसराय के साथ बातचीत करने के बाद उन्होंने ब्रिटिश सेना में  घृत बिरादरी, अन्य पिछड़ी जातियों और दलितों की भर्ती के लिए द्वार खोल दिए। चौधरी हरि राम को महात्मा गांधी, लाला लाजपतराय और सर छोटू राम के साथ काम करने का सौभाग्य मिला और उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। पं. जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें समाजसेवा करने और सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। 1952 में उन्होंने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से एकीकृत पंजाब में चुनाव लड़ा और पंजाब विधानसभा में मंत्री बने।पंजाब विधानसभा की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मरणोपरांत सम्मानित किया। उन्होंने कई जातियों को पिछड़ा घोषित करवाया और जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाई। डा. वाईएस परमार के मंत्रिमंडल में भी रहे। उन्होंने जमींदारी प्रथा का पुरजोर विरोध किया। 1977 में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर राजनीति छोड़ दी। 1979 में, जब जनता पार्टी ने इंदिरा गांधी को आपातकाल के दौरान आम जनता पर अत्याचार के लिए सलाखों के पीछे भेजा था, चौधरी हरि राम भी धर्मशाला जेल में रहे। शोषित वर्ग के वैध अधिकारों के लिए लड़ाई में उनकी पत्नी रामरखी और स्वजनों का पूरा सहयोग मिला। जून, 1979 को 'चाचा जी के नाम से प्रसिद्ध चौधरी हरि राम ने अंतिम सांस ली।समस्त समाज के प्रति उनके समर्पण व उनके लिए कियो गये कल्याणकारी कार्यों के लिए, गग्गल एयरपोर्ट (कांगड़ा) का नामकरण महान विभूति स्वर्गीय चौधरी हरिराम के नाम पर रखा जाये। 




Post a Comment

0 Comments