अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने फिर करवट बदली है। रोहतांग सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं राजधानी शिमला में हल्के फाहे गिरने के साथ बूंदाबांदी हुई।
तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग सहित लाहाैल के अन्य भागों में बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू क्षेत्र में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। कुल्लू में सुबह से बादल छाए हैं। कुल्लू से सुबह 7:18 बजे एचआरटीसी की एक बस केलांग के लिए निकली थी। लेकिन खराब मौसम के चलते मनाली से वापस आई। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने लोगों को सलाह दी है कि आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।शिमला जिले के नारकंडा व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है।
नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी से एनएच पांच पर बर्फ जमा होने व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को सैंज से शिमला के लिए लूहरी-सुन्नी के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, शुक्रवार को जारी बुलेटिन में उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई थी। विभाग के अनुसार 16 व 17 फरवरी को पूरे प्रदेश के माैसम साफ बना रहेगा। इसके बाद 18 से 21 फरवरी तक कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
0 Comments