शिव कुमार और प्रवीण गौतम बने उपप्रधान
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
शिक्षा खंड जवाली सीएंडवी एसोसिएशन की कमान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के सीएंडवी अध्यापक अक्षय प्रकाश को सौंपी गई है।
रविवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में सीएंडवी एसोसिएशन जिला कांगड़ा के पूर्व प्रधान मुलख राज और मस्ताना राम की अध्यक्षता में विभिन्न सदस्यों की सर्वसम्मति से विभिन्न पदाधिकारी चुने गए। इसमें शिव कुमार और प्रवीण गौतम उपप्रधान, रीता शर्मा और नरदेव सहोत्रा को सचिव तथा सुशील कुमार और रवि कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सीएंडवी एसोसिएशन जिला कांगड़ा के पूर्व प्रधान मुलख राज और मस्ताना राम ने बताया कि संगठन अपने सदस्यों की मांगों और हक को लेकर समय-समय पर आवाज उठाता है। यह पदाधिकारी तीन साल के लिए चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली के पीईटी सुशील कुमार के नेतृत्व में सीएंडवी शिक्षा खंड जवाली ने सराहनीय कार्य किए हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान रहे सुशील कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश्वर सिंह, इंद्र प्रकाश, संजीव कुमार, नीलम कुमारी, रघुवीर सिंह, ओम प्रकाश, सिकंदर सिंह, शेर सिंह, अनीता देवी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments