Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोर्फबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

                              सीनियर वर्ग की कोर्फबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा हिमाचल

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

जालंधर लवली विश्वविद्यालय में हुई 20वीं सब जूनियर व 36वीं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की कोर्फबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। 

सीनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर राज्य की टीम को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि सब जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम क्वाटर फाइनल तक ही पहुंच पाई। अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में प्रदेश की टीम ने गोवा, झारखंड व जम्मू-कश्मीर राज्य की टीमों को हराकर अपने पूल में टॉप किया है।इसी तरह सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन रहा है।


 इसमें खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़, गोवा, उत्तर प्रदेश, झारखंड़, बिहार और तमिलनाडू राज्य को हराया। तीसरे स्थान के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 10-7 के अंतर से पराजित किया है। उन्होंने बताया कि सीनियर वर्ग में केरल प्रथम, हरियाणा द्वितीय और हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान हासिल पर रहा है। उन्होंने टीम के अच्छे प्रदर्शन पर टीम कोच देवदत्त प्रेमी, टीम मैनेजर बालकृष्ण, संघ के कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर व सचिव राहुल सुमन के प्रयासों की भी सराहना की है तथा खिलाड़ियों को बधाई दी है।




Post a Comment

0 Comments

विधानसभा चुनावों के उपरांत किसी नेता ने पहली बार की मुलाकात