महाराजा के चांदी के खड़ाऊ सहित 30 कीमती नग चुराए
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले के साथ सटे महाराजा संसार चंद म्यूजियम में चोरी हो गई। चोर महाराजा के चांदी के खड़ाऊ सहित 30 कीमती नग चुराकर ले गए।
चोरों ने म्यूजियम का वेटिंलेटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के पुत्र ऐश्वर्य कटोच म्यूजियम की देखरेख कर रहे हैं।उधर, थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि किले से सटे म्यूजियम के भीतर सोमवार देर रात चोरों ने एग्जॉस्ट फैन को निकालकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक चुराए गए सामान की कीमत का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
0 Comments