यूकां ने सुधीर से पूछा, कब और कहां लगेंगे हैंडपंप
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
युवा कांग्रेस ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा को घेरते हुए उन पर धर्मशाला के विकास की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी और महासचिव पंकज बंसल ने कहा कि विधायक कह रहे हैं कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 41 हैंडपंप लगाने के लिए 50 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है।
इसके अलावा चार ट्यूबवेल भी स्थापित किए जाएंगे। युवा कांग्रेस जानना चाहती है कि विधायक बताएं ये हैंडपंप कब और कहां लगने हैं।भाजपा विधायक अकसर इस तरह की हवाई घोषणाएं करते हैं। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का दौरा तक नहीं करते हैं। पासू में ओबीसी भवन और सब्जी मंडी विधायक की नाकामी के कारण रुके रहे, जिन्हें अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पूरे करने जा रहे हैं। युकां नेताओं ने कहा कि मांझी खड्ड के तटीकरण पर विधायक लगातार घोषणाएं करते रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि तटीकरण क्यों नहीं करवाया। इस कार्य को भी देवेंद्र जग्गी की मांग पर सीएम सुक्खू पूरा करवा रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ओबीसी नेता रणजीत सिंह, मलकीत सिंह, मनजीत, हरीश कुमार और रविंद्र कुमार आदि ने कहा कि सुधीर शर्मा ने हमेशा धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्र की अनदेखी की है।
0 Comments