आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर का टूटा दाँत
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी के समीप बिंद्रावणी में सोमवार देर शाम अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया।
हमले में उन्हें मुंह पर चोट लगी है और उनका एक दांत भी टूट गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। सभी ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन में जुटे थे।एसडीएम सदर पुलिस टीम के बिना ही अवैध खनन का निरीक्षण करने बिंद्रावणी गए थे। इस बीच यहां उन्हें अवैध खनन करते हुए कुछ लोग मिल गए। कार्रवाई करने गए एसडीएम से अवैध खनन न में जुटा एक व्यक्ति उनसे उलझ गया। वह गाली गलौज करने लग गया और फिर मारपीट पर उतारू हो गया। इसी बीच आरोपी ने उनके मुंह पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उनका एक दांत टूट गया।
मामला बढ़ने पर उनका चालक मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव किया। दूसरी ओर, सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी मौके से फरार हो गए। तीन में से एक आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। एसडीएम को घायल अवस्था में चालक ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि अवैध खनन के निरीक्षण के लिए माफिया ने एसडीएम पर हमला किया। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि एसडीएम के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।
0 Comments